शाओमी ने अपने ब्रांड redmi के तहत पहली स्मार्टवॉच Redmi Watch को लॉन्च किया है
Redmi Watch में स्क्वॉयर डायल है और 12 दिनों के बैटरी बैकअप का दावा भी किया है, हालांकि यह बैटरी लाइफ पावर सेविंग मोड के इस्तेमाल करने के बाद Redmi Watch में 24x7 हर्ट रेट मॉनिटर मिलता है और साथ ही इसमें सात करें के स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं जिनमें आउटडोर रनिंग, साइकलिंग, स्विमिंग और फ्री एक्टिविटीज जैसे Modes शामिल हैं। watch में NFC का भी सपोर्ट दिया गया है और Redmi Watch का weight करीबन 35 ग्राम है।
Redmi Watch price (कीमत)
Redmi Watch की कीमत 299 चीनी युआन यानी करीबन 3,300 रुपये है। Redmi Watch फिलहाल चीन में छूट के साथ मिल रही है सिर्फ (3,000 रुपये) प्री-ऑर्डर पर। एक दिसबंर से इसकी बिक्री शुरू होने वाली है। यह वॉच एलिजेंट ब्लैक, इंक ब्लू और इवोरी व्हाइट कलर वेरियंट में मिलेगी। स्ट्रैप के कलर के लिए एलिजेंट black, इंक ब्लू, इवोरी व्हाइट, चेरी ब्लूज्स पावडर और पाइन निडल ग्रीन कलर वेरियंट मिलेंगे।
Redmi Watch के फीचर्स (खूबियां)
Redmi Watch में 1.4 इंच की स्क्वॉयर डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 320x320 पिक्सल का होगा । डिस्प्ले पर 2.5D ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिलेगा। Redmi Watch के साथ 120 वॉच फेसेज मिलेंगे। यह स्मार्टवॉच 5ATM वाटर रेसिस्टेंट के साथ आएगी। जिसका मतलब है कि यह वॉच 50 मीटर अंदर गहने पानी में भी जाने पर खराब नहीं होगी। क्योंकि इसमें 5atm वॉटर रेजिस्टेंट लगा हुआ है यह बिल्कुल सेफ है।
Redmi Watch में 230mAh की बैटरी है जो दो घंटे में फुल चार्ज हो सकती है। बैटरी के बैकअप को लेकर सात दिनों के बैटरी बैकअप का दावा किया गया है, जबकि पावर सेविंग मोड में बैटरी 12 दिनों तक चल सकती है। Redmi Watch 24 hours हर्ट रेट मॉनिटर तो करती ही है, इसके अलावा यह वॉच रेस्टिंग हर्ट रेट को 30 दिनों तक सेव रखने में भी बिल्कुल सक्षम है। यह watch sleep मॉनिटरिंग फीचर के साथ आती है। इसके अलावा इसमें इफेक्टिव स्टैंड मॉनिटरिंग और ब्रिद एक्सरसाइज फीचर भी शामिल किए गए है।
यह वॉच एक बहुत ही शानदार वॉच है जिसका बैटरी बैकअप भी 7 से 12 दिन तक चल सकता है और यह वाटर प्रूफ वॉच है 50 मीटर अंदर पानी में भी इसमें कोई खराबी नहीं आएगी यह एक बहुत ही अच्छी वॉच साबित होने वाली है और लोग इसको ज्यादा पसंद करेंगे।
स्मार्ट वॉच से अलग कुछ वायरल आर्टिकल।
- Tecno Pova smartphone, launched (ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें)
- Samsung Galaxy S21plus smartphone launched (ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें)
- Samsung Galaxy A12 smartphone launched (ज्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें)
0 Comments