Happy new year 2021, best wishes, Quotes and shayari in hindi

हैप्पी न्यू ईयर 2021 नए साल के पावन उपलक्ष में हम आपके लिए लाए हैं कुछ शेरो शायरी, बेस्ट wishes, कुछ पिक्चर्स न्यू ईयर से संबंधित मैसेज एंड क्विट्स।


digitalnewspapertechnology.com


BEST WISHES QUOTES (शुभकामनाएँ)

🌺

शाम ना आएगी दोपहर से पहले रात ना आएगी कयामत से पहले और नया साल ना आएगा हमारे wish करने से पहले हैप्पी न्यू ईयर माय डियर।


🌺🌺

आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने, और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं यह नया साल सच कर जाए। नए साल की आपको हार्दिक शुभकामनाएं। 


🌺🌺

अब तो शाम-ओ-सहर रहता है मुझे बस खयाल तेरा, जान से ज्यादा जरूरी है ये एहसास तेरा, और क्या मांगे हम खुदा से, बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा! बस ये ही है नए साल का प्यारा सा मैसेज तुम्हारे लिए मेरा।


🌺🌺

तेरे प्यार ने मुझे जिंदगी से पहचान कराई है, वो तूफानों से मुझे फिर लौटा के लायी है, बस इतनी ही दुआ करते हैं इस नए साल में की, बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है‌ बस मुबारक हो आपको नया साल इसी में सबकी भलाई है


🌺🌺

सोचा किसी अपने से बात करें, किसी अपने को याद करें, किया जो फैसला नए साल की सुभकामनाएँ देने का ,‌ दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करे। नए साल 2021 की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।


🌺🌺

भुलाकर सारे दुःख भरे पल, दिल में बसा लो आने वाले कल, मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल, क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के सुहाने पल। इसीलिए आपको नव वर्ष 2021 की सुहानी सुहानी शुभकामनायें जल्द से जल्द!


🌺🌺

नए साल में तू फिर से संभल, गलत काम में न तू पड, जमाने मे सब कुछ मिलेगा तुझे, बस तू खुद को देखने का नजरिया बदल। नया साल तेरे जीवन में चार चांद लगा दे जल्द से जल्द।


🌺🌺

अर्ज किया है सूरज निकलता हैं पूरब की और से, नया साल मुबारक हो आपको मेरी और से।


🌺🌺

शीशी भरी गुलाब की पत्थर से फोड़ दूं शीशी भरी गुलाब की पत्थर से फोड़ दूं नया साल आने से पहले नया साल मुबारक बोल दू।

 

🌺🌺

शराब के जाम पर जाम पीने से क्या फायदा रात ढलेगी तो उतर जाएगी पीना है तो इस साल कुछ कर दिखाने का जाम पिओ उम्र सारी इज्जत और शोहरत में गुजर जाएगी


Digitalnewspapertechnology.com


FUNNY SHAYARI WISHES (मजेदार शुभकामनाएं)

🌺

दिल ने यह कहा है दिल से पुराने साल मोहब्बत हो गई थी तुमसे और अब तुम जाओ मेरी जाना नए साल पर नया माल हमको है लाना। जाने से पहले हैप्पी न्यू ईयर बोलकर जाना मेरी जाना। 


🌺🌺

बैंगन गले गले आलू सड़े सड़े नया साल मुबारक हो आपको रजाई में पड़े पड़े। 


🌺🌺

खुदा करे इस नए साल हमारी दोस्ती ऐसी हो कांड में करूं और धुलाई तेरी हो।


🌺🌺

ख़ुदा करे के नया साल आपको रास आ जाये, जिसे आप चाहते हो वो आपके पास आ जाये, आप इस साल कुंवारे न रहे, आपका रिश्ता लेकर आपकी होने वाली बीवी खुद आ जाये, नए साल आपके लिए शुभ हो जाए।


🌺🌺

इतिहास गवाह है जब भी कोई नया साल आया है साल भर से ज्यादा नहीं टिक पाया है इसलिए इस साल की भी हैप्पी न्यू ईयर आपको 2021


🌺🌺

उंगली में अंगूठी अंगूठी में नगीना जो नए साल पर गिफ्ट ना दे वो सबसे बड़ा कमीना। इसीलिए तुझे हैप्पी न्यू ईयर हसीना।


🌺🌺

दोस्तों अगर जाने अनजाने में मुझसे कोई गलती हो गई हो तो..........तो  क्या इस साल भी तैयार रहना क्योंकि बेटा साल बदला है हम नहीं। hehe इस साल 2021 की भी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।


🌺🌺

नया साल तुम्हारे पास खुश खबर लेकर आए जिसे तुम चाहो वह तुम्हारे पास तक ना आए तुम पहले सिंगल थे सिंगल हो खुदा करे तुम इस साल भी सिंगल ही रह जाओ। नव वर्ष की सिंगल शुभकामनाएं।


🌺🌺

दूर से देखा तो गंजा खड़ा था दूर से देखा तो गंजा खड़ा था पास जाकर देखा तो मेरा दोस्त हैप्पी न्यू ईयर का बैनर लिए नंगा खड़ा था।


🌺🌺

जिंदगी के कुछ पल इस तरह बिता दूंगा तुझे पार्टी दूंगा पार्टी दूंगा कहकर हैप्पी न्यू ईयर की पार्टी में एक पेग पिलाकर भका दूंगा। 

🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺


इस नए साल के पावन अवसर पर डिजिटल न्यूज़पेपर टेक्नोलॉजी की ओर से आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं आपका साल शुभ हो धन्यवाद।


Post a Comment

0 Comments