गैलेक्सी S21प्लस की पूरी जानकारी और इसके फीचर्स।
कोरिया की smartphone निर्माता कंपनी Samsung अपने नए डिवाइस Galaxy S21+ को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस ही बीच इस आने वाली डिवाइस को Bureau of Indian Standards यानी BIS सर्टिफिकेशन site पर स्पॉट किया गया है, जिससे साफ हो गया है कि इसे indian market में लाया जाएगा। यह information RootMyGalaxy की रिपोर्ट से मिली है। RootMyGalaxy की रिपोर्ट के according, अपकमिंग Samsung Galaxy S21+ मॉडल नंबर SMG996B/DS के साथ BIS सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट है। लिस्टिंग के according, यह मोबाइल फोन डबल सिम सेटअप के साथ आएगा।
Samsung Galaxy S21+ की कुछ specifications.
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी आने वाले Samsung Galaxy S21+ smartphone में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस LTPS डिस्प्ले देगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। और साथ ही साथ फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 12MP का प्राइमरी सेंसर 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 64MP का टेलीफोटो शूटर मौजूद होगा। हालांकि इस फोन के फ्रंट कैमरा की जानकारी नहीं मिल पाई है। other फीचर्स की बात करें तो users को Samsung Galaxy S21+ में 4800mAh की बैटरी भी मिलेगी। इसके अलावा फोन में connectivity के लिए 5G, 4G LTE, wifi और ब्लूटूथ वर्जन 5.1 जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Samsung Galaxy S21+ की cost और लॉन्चिंग।
मीडिया reports के according, Samsung Galaxy S21+ smartphone को next year जनवरी में लॉन्च किया जाएगा और इसका price प्रीमियम रेंज में रखा जाएगा। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक galaxy s21plus की लॉन्चिंग, कीमत और फीचर्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
Samsung Galaxy S20 के एडिशन से उठा पर्दा।
बता दें कि samsung ने सितंबर में Samsung Galaxy S20 के स्पेशल एडिशन को ग्लोबली लॉन्च किया था। इस smartphone की भारत में पहली कीमत 49,999 रुपये है। specifications की बात करें तो Samsung Galaxy S20 FE एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है और इसे octa-core Exynos 990 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड Infinity-O डिस्प्ले भी दिया गया है। फोन में power backup के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गई है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा का सेटप मौजूद है। फोन में 12MP का main कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल lens और 8MP का टेलिफोटो शूटर दिया गया है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy S20 FE में दी गई storage को microSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी s21प्लस कि एक बेहतरीन और टिकाऊ फोन होने की संभावना जताई गई है यह बहुत ही बढ़िया फोंस की कैटेगरी में आता है और उम्मीद है users भी इसको ज्यादा पसंद करेंगे
0 Comments