Corona का test- केवल 30 मिनट में करे अपने मोबाइल फोन से।

पूरी दुनिया के अंदर कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अभी के टाइम में कोरोनावायरस की जांच करने के बाद रिपोर्ट आने में काफी वक्त लग जाता है और इसी वजह से टेस्ट तो ज्यादा हो जाते हैं लेकिन रिपोर्ट थोड़ा लेट आती है इसी परेशानी को दूर करने के लिए एक तकनीकी को विकसित कर दिया गया है जो आपको कोरोनावायरस की जांच ओन्ली 30 मिनट में करके देगी, इसी के बीच में वैज्ञानिकों ने CRISPR पर आधारित कोरोनावायरस की जांच के लिए एक आधुनिक टेक्नोलॉजी को विकसित किया है जिसमें आप अपने स्मार्ट फोन का कैमरा इस्तेमाल करके बस 30 मिनट के अंदर कोरोनावायरस से संबंधित सही परिणाम प्राप्त कर सकते हैं तो आप बात आती है जैसल कैसे करें तो आइए आपको बताते हैं इस टेक्नोलॉजी के बारे में।


corona virus test
Photo By-DNT

RNA-DNA

हाल ही में एक रिसर्च को पत्रिका में प्रकाशित किया गया है। इस रिसर्च के अंदर आपको बता दें कि केवल पॉजिटिव या नेगेटिव परिणाम ही हासिल नहीं किए जा सकते बल्कि इसमें वर लोड भी मापा जा सकता है उसकी भी जांच की जाती है। कोरोनावायरस जांच शोधकर्ताओं ने यह बताया है सभी CRISPR विशेष में वायरल RNA को DNA मिलने की जरूरत पड़ती है और इस सब का पता लगने से पहले इसको Amplified भी करना होता है जिसमें ज्यादा समय लग जाता है और यह बहुत कॉम्प्लिकेटेड भी होता है CRISPR का इस्तेमाल होता है Researchers ने यह कहा है कि अभी हो रही कोरोनावायरस की टेस्ट प्रक्रिया के विपरीत नए तरीकों मैं इन सभी को CRISPR का इस्तेमाल करके सीधा सीधा RNA का पता लगाया जाता है अमेरिका के ग्लैडस्टोन इंस्टीट्यूट की Senior researchers जेनिफर डाउडना ने कहा, ''हम CRIASPR आधारित test को लेकर इसलिए excited हैं है जरूरत पड़ने पर टाइम से जल्दी और सही रिजल्ट देता है।


यहां पर उपयोगी।

डाउडना ने कहा कि यह special रूप से उन स्थानों पर यह ज्यादा उपयोगी है, जहां जांच की सीमित पहुंच हो या फिर बार-बार जांच करने की जरूरत पड़े, यह करुणा वायरस को लेकर आ रही समस्या हो रुकावट को दूर कर सकता है


इस टेक्नोलॉजी के लिए मिला उपहार।

डाउडना को CRISPR जीनोम editing अन्वेषण के लिए 2020 में Chemistry का नोबेल पुरस्कार मिला। researchers ने पाया कि equipment ने पांच मिनट के अंदर positive Samples का सही पता लगा लिया।


यह भी पढ़ें


कुछ अन्य।


Post a Comment

0 Comments