भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनल कंपनी के पास भले ही 4G नेटवर्क नहीं है लेकिन यह कंपनी अपने 2G और 3G इंटरनेट नेटवर्क से ही प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी को कड़ी से कड़ी टक्कर दे रही है
|
Photo By- DNT |
पिछले वर्ष ही आइडिया एयरटेल जिओ ने अपने रिचार्ज प्लांस महंगे किए थे लेकिन एक से डेढ़ साल बाद भी बीएसएनल ने इस सबको देखते हुए ऐसी कोई घोषणा नहीं की थी भारत देश के अंदर BSNL एक ऐसी कंपनी है जो ₹200 से कम कीमत में 28 दिनों तक और रोज 2GB डाटा तक प्रोवाइड करती है 599 रुपये वाले prepaid plan के साथ भी BSNL दूसरी ओर कंपनियों से काफी आगे है। आइए जानते हैं jio, airtel, vodafone/idea और BSNL के 599 प्लान में कौन सा प्लान सबसे बेस्ट है
BSNL का 599 का plan.
|
PhotoBy- DNT |
BSNL के इस prepaid plan में 84 दिनों की वैधता दी जाती है। इसके अलावा इस plan में सभी network पर unlimited कॉलिंग (अधिकतम 250 मिनट/day) की सुविधा है। इस plan में रोज 5 GB Data मिलता है। साथ ही रोजना 100 sms भी किए जा सकते हैं। है ना अच्छा प्लान। चलो अब चलते हैं दूसरे प्लान की ओर।
Jio का 599 का plan.
|
PhotoBy- DNT |
Jio के इस plan में 84 days की validity के साथ रोज 2GB Data तक मिलता है। इसके अलावा Jio के Network पर unlimited कॉलिंग और other network पर कॉलिंग के लिए total 3,000 मिनट्स मिलते हैं। इस plan के तहत रोज 100 SMS भेजे भी जा सकते हैं। है ना यह भी अच्छा प्लान चलो चलते हैं अब दूसरे प्लान की ओर।
Airtel का 599 का plan.
|
PhotoBy- DNT |
Airtel के इस plan में आपको 56 दिनों की validity के साथ daily 2GB Data मिलता है। इस plan में पूरी तरह से unlimited कॉलिंग मिलती है यानी BSNL की तरह per day कॉलिंग की सीमा 250 मिनट नहीं है। Airtel के इस plan में Disney+ Hotstar VIP का फ्री subscription भी मिलता है। है ना अभी बेस्ट प्लान। अब आगे बढ़ते हैं
Vodafone Idea का 599 का plan.
|
PhotoBy- DNT |
Vodafone Idea यानी कि VI के इस plan में 84 दिनों तक आपको daily 1.5 GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा आप इससे दूसरे सभी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं यह था वोडाफोन आइडिया यानी वी आई का 599 वाला plan.
तो कैसे लगे आपको यह सब प्लांस अगर आपको इनमें से कोई भी प्लान अच्छा लगा हो तो उसमें आप अपने हिसाब से सिलेक्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें।
0 Comments