यह दुनिया जो है ना एक उम्मीद पर टिकी हुई है और यह तो सृष्टि का नियम है इस सृष्टि का आरंभ से ही लोग उम्मीदों पर जीते आए हैं और जीते रहेंगे और उनकी उम्मीदें खरी उतरी हैं यह सृष्टि का नियम है जो सृष्टि में आया है उसका अंत भी निश्चित है।
दूसरी ओर कोरोना महामारी से यह पूरा विश्व लड़ रहा है पिछले लगभग एक साल से हम इसी उम्मीद में है कि दुनिया जल्द से जल्द पहले जैसी हो जाएगी जल्द से जल्द कोरोना जैसी महामारी से छुटकारा मिल जाएगा और जब किसी संकेत से यह बात साबित होती है कि जल्द से जल्द हमको कोरोनावायरस से छुटकारा मिलेगा तो हमारे अंदर एक अद्भुत आत्मविश्वास उबर जाता है ऐसा ही हुआ एक यूएई (UAE) में यहां एक बच्ची ने जन्म लिया और उसने जो किया वह देखते ही समस्त जन का उस पर प्यारा सा दिल आ गया
जानते हैं क्या किया बच्ची ने।
photoBy- Amar ujala |
जानकारी के मुताबिक, UAE के एक अस्पताल में जन्म लिया एक बच्चे ने यानी आशा की एक किरण ने अस्पताल में एक बच्ची जन्मी और उसने जन्म लेने के बाद अपने डॉक्टर का मास्क खींच लिया उसकी यह मासूम सी प्यारी सी हरकत एक कैमरे में कैद हो गई और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर इस तरह वायरल हो गई कि लोगों को इसको देखते हुए एक उम्मीद की किरण नजर आ रही हैं
अपने डॉक्टर का मास्क खींचती इस बच्ची की तस्वीर से दुनिया उस पल के करीब आने की उम्मीद लगा रही है जिस पल हमारे मास्क कोरोनावायरस के डर से उतर जाएंगे।
जल्द से जल्द मास्क उतरेंगे (जनता)
यूएई में काम करने वाले एक गायनकोलॉजिस्ट ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर यह फोटो शेयर की है।. उन्होंने साथ में यह भी लिखा है।, 'हम सभी को एक संकेत चाहिए कि हम जल्द से जल्द अपना मास्क हटा सकें और यह फोटो एक हमारे लिए संकेत से कहीं ज्यादा है और अब यह फोटो सोशल मीडिया पर हजारों लाखों में लाइक कमेंट बटोर रहा है
और कुछ यूजर्स ने यह भी दावा किया है कि उनको इस तस्वीर से इस फोटो से एक बेहतर उज्जवल भविष्य की उम्मीद दिखाई दी है वहीं दूसरी ओर एक यूजर ने यह भी लिख दिया है कि इस तस्वीर को 2020 की तस्वीर घोषित कर दिया जाए।
और हमको भी आशा है कि जल्द से जल्द हमारे मास्क हट जाए और हमको करुणा जैसी महामारी से जल्द से जल्द छुटकारा मिल जाए
यह भी पढ़ें।
- Happy new year 2021, best wishes, Quotes and shayari in hindi
- Corona ki vaccine जनवरी तक मिल सकती है कोरोना के टीके को मंजूरी।
- Covid-19 कोरोना वायरस टेस्ट की कीमतें संपूर्ण देश में हो 400 रुपए।
- Covid-19: दिल्ली के हर-एक अस्पताल की जांच पड़ताल करेंगे गृह मंत्रालय के सदस्य।
- Covid-19: पिछले 136 दिनों के आंकड़े से साबित होता है कि देश में हालात सुधर रहे हैं।
0 Comments