अक्सर देखा जाता है कि कुछ स्मार्टफोन कुछ दिन चलने के बाद बहुत स्लो हो जाते हैं अगर हम किसी एप्लीकेशन पर क्लिक करते हैं तो कम से कम 1 या आधा सेकंड के बाद वह खुलती है जो हमको बहुत ही बोरियत लगता है फिर हम थोड़ा अपसेट हो जाते हैं और अपने फोन से एप्स को डिलीट करने लगते हैं और जो हमको लगता है यह फाइल बेकार है हमारी किसी काम की नहीं है उनको डिलीट कर देते हैं यहां तक कि अपने वीडियो सोंग्स वगैरा यह भी डिलीट कर देते हैं मतलब अपना फोन एकदम खाली कर देते है, लेकिन हमारी यह प्रॉब्लम फिर भी सोल नहीं होती है फिर भी हमारा फोन स्लो चलता है इसी चीज को दूर करने के लिए हम आपके लिए लाए हैं यह जानकारी इससे आप अपने फोन की स्लो होने की परेशानी को बहुत आराम से दूर कर सकते हैं और अपना फोन फास्ट बना सकते हैं
इसमें आपको आपके फोन की स्पीड का कंट्रोल दिया जाता है जिसको आप अपनी मर्जी से जितना कम जितना ज्यादा कर सकते हैं चलो चलते हैं और जानते हैं उन सेटिंग्स के बारे में जो आपकी परेशानी का समाधान है जो आपके फोन को बनाएगी सुपर फास्ट आइए शुरू करते हैं
आप अपने फोन में करिए यह सेटिंग।
आपको सबसे पहले फोन की setting में जाना होगा। जहां नीचे की और system setting ऑप्शन दिखेगा
आपको इस system setting के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज्यादातर फोन में system setting ऑप्शन में जाने की जरूरत नही पड़ती। इसके लिए आपको About Phone के ऑप्शन मे जाना होगा। About Phone के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपको Build number वाला ऑप्शन दिखाई देंगा।
photoBy- DNT |
इस Build number ऑप्शन पर आपको कई बार क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके डेवलपर्स (Developers) ऑप्शन खुल जाएंगे।
इसके बाद आपको वापस आ जाना है (back) कर के। वापस आने के बाद आपको डेवलपर्स developer ऑप्शन दिखेगा, अगर नहीं दिखें तो आपको सर्च करना होगा। developer लिख कर तो आपको डेवलपर्स का option दिख जायेंगे।
इस पर आपको क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे।
और आपको Window Animation zoom का ऑप्शन भी दिखेगा, जहां क्लिक करने पर कई सारे एनिवेशन स्केल दिखेंगे।
आपको Animation zoom (.5x) select करना होगा। select करने के बाद आपका फोन सुपर फास्ट तरीके से कार्य करने लग जाएगा।
ऐसे करे दोबारा Setting.
तो यह थी आपके फोन की स्पीड को इनक्रीस करने की सेटिंग अगर आपको पहले जैसी सेटिंग करनी है तो सबसे पहले सेटिंग में जाकर डेवलपर्स के ऑप्शन को सर्च करिए और ऑप्शन पर जाने के बाद सेम वही सेटिंग करे जो पीछे मैंने बताया है आपको डेवलपर्स में जाने के बाद windows animation zoom का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है और आपको Animation zoom (1x) पर सिलेक्ट करना है तो आपका फोन पहले जैसा हो जाएगा तो यह थी कुछ आपके फोन को फास्ट ओस्लो करने की तकनीकी।
what is Window Animation?
windows animation scale एक ऐसा ऑप्शन होता है जिसको developers फोन को डिजाइन करते समय करते हैं फिर मोबाइल को पूरी तरह चेक करने के बाद उसको एक नॉर्मल स्पीड देने के लिए animation scale 1x पर सेट कर देते हैं जिसका ग्राफ ज्यादा डिटेल फूल और कुछ समय तक दिखाई देता है अगर आपका फोन स्लो हो गया है तो आप Animation scale .5x को सिलेक्ट कर के अपने फोन को पहले से भी ज्यादा फास्ट बना सकते हैं
In Short:
- Go- setting
- Go- System setting/About phone
- Go- build Number ( Click mamy times)
- Go- Developer option
- Go- Windows animation zoom
- Go- select (.5x) for fast speed
तो ये थी आज की कुछ खास सेटिंग्स जो आपके फोन को बना देंगी एकदम फास्ट एंड आपको किसी भी समस्या का सामने नहीं करना पड़ेगा फोन की स्पीड से संबंधित, अगर आप अपने फोन को फास्ट करना चाहते हैं तो अभी यह सेटिंग करिए और अपने फोन को सुपरफास्ट बनाइए। तो कैसी लगी आपको यह जानकारी कमेंट सेक्शन में जरूर बताए।
यह भी पढ़ें।
- बॉलीवुड और हॉलीवुड मूवी हिंदी में डाउनलोड करें।
- Corona finished: एक नवजात शिशु ने...
- 599 के रिचार्ज में कौन देता है अच्छी सर्विस
0 Comments