Vivo Y51 smartphone price and specification in hindi

चीन की smartphone बनाने वाली कंपनी vivo ने अपना एक और लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo y51 को इंडोनेशिया देश में लॉन्च कर दिया है और जल्द से जल्द भारत में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।

Vivo y51 smartphone
Gizmochina से लिया गया फोटो

Vivo के y51 फोन में 5000mah की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है इसके सिवा इसमें snapdragon 665 processor भी मिलेगा। अब आगे बढ़ते हैं आइए जानते हैं Vivo y51 की कीमत और उसके कुछ भी फीचर्स।

Vivo y51 smartphone price

Vivo Y51 स्मार्टफोन की कीमत 3,599,000 IDR (लगभग 18,749 रुपये) है। जो कि एक बहुत ही बड़ी रकम है एक सामान्य आदमी के लिए। ‌इस फोन को Titanium Sapphire और Crystal Symphony कलर के ऑप्शन में भी खरीदा जा सकता है यह भी उम्मीद की जा रही है कि विवो वाई 51 को जल्द से जल्द भारत मैं भी लांच कर दिया जाएगा और भारत के अंदर इस स्मार्टफोन की कीमत ₹20000 कम रखी जाएगी। 

Vivo Y51 specification.

Vivo Y51  smartphone में 6.58 इंच का full-HD+ एलसीडी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन है 2408 x 1080 पिक्सल साथ ही साथ इस फोन में Snapdragon 665 processor, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज भी दी गई है, जिसे Micro SD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा भी सकता है। इसके सिवा इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। अब जान लेते हैं कुछ कैमरे के बारे में।  

Camera.

company ने Vivo Y51 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर होगा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का tertiary सेंसर मौजूद होगा। साथ ही फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। आप जान लेते हैं थोड़ा इसकी बैटरी और कनेक्टिविटी के बारे में।

Battery and connectivity.

Vivo Y51 स्मार्टफोन में 5,000mAh की battery दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। और बहुत फास्ट चार्ज होती है इसके सिवा इस स्मार्टफोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ओटीजी, ग्लोनेस एंड ‌यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स भी उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं, इसका वजन 188 ग्राम मापा गया है यह फोन एक बहुत थी बेहतरीन फोन साबित होने वाला है वीवो सीरीज में अगर आप इच्छुक हैं‌ और आपका बजट है तो आप भी इस मोबाइल को लेकर बहुत सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।

हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोन,, जानिए।


वीवो y51 से सभी सभी जानकारी इस प्रकार थी अगर आपको यह है जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

Post a Comment

0 Comments